Total Internal Reflection (पूर्ण आंतरिक
परावतर्न) –
ex-
·
Mirage, brightness of diamond,
Looming (in cold countries)
·
Optical fibers works on the
principle of Total internal reflection.
·
पेट के अंगों की जानकारी के लिए इण्डोस्कोप
प्रयोग मे लाया जाता है जो टोटल इनटरनल रिफलेक्शन पर आधारित होता है।
Scattering of Light(प्रकाश का प्रकीर्णन)
We know that the light consists seven
colours violet, Indigo, blue, green, yellow, orange & red enters the Earths
atmosphere, scattered the most and the red scattered least.
Ex –
आसमान का नीला एवं सूर्यअस्त के समय लाल दिखाई
देना प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है।
अंतरिक्ष से व चाँद से आकाश का रंग काला दिखाई देता है।
यदि प्रथ्वी पर वायूमण्डल न हो तो आकाश का रंग नीले के बजाय काला
दिखाई देगा।
नोट – जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तब तीव्रता, वेग, तरंगदेर्ध्य परिवर्तित जवकि आवृति परिवर्तित नही
होती है।
प्रकाश के अपर्वतन के कुछ उदाहरण –
1.
तारों का टिमटिमाना।
2.
जल मे पडी वस्तु का ऊपर उठा हुआ प्रतीत होना।
3.
जल से भरे वतर्न मे छड का टेडा प्रतीत होना।
नोट –
·
पनडुब्बी के अन्दर से बाहर की वस्तुओं को देखने
मे पेरस्कोप का प्रयोग किया जाता है।
·
3 D movie देखने के लिए प्रयोग मे लाये चश्मे
पोलेराइड के होते है।
·
मानव की आँख की रेटीना पर प्रतिविम्व वास्तविक
एवः उल्टा बनता है।
·
जब जल मे साधारण नमक मिलाया जाता है। तब पानी का
क्वथनांक बिंदु और हिमांक बिंदु क्रमशः बडते तथा घटते है।
·
कमरे मे लगा हुआ वातानुकूलक केवर आर्द्रता एवंम
तापक्रम को नियत्रित करता है।
·
प्रथ्वी पर गुरुत्वीय त्वरम का मान सबसे अधिक
ध्रुवों पर होता है। (वस्तुओं के भार भी अधिक होते है।)
·
प्रथ्वी तल से ऊपर या नीचे जाने पर गुरुत्वीय
त्वरण का मान घटता है।
·
प्रथ्वी तल पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने
पर गुरुत्वीय त्वरण का मान बदल जाता है।
·
चांद पर वस्तु का भार प्रथ्वी की तुलना मे 1/6 होता है।
·
जंग लगने पर लोहे का भार बढ़ता हैं।
·
One horse power = 746 watt
·
The value of ‘g’ is zero at the
centre of the Earth.
·
Black body is defined as the
body which absorbs all the radiations of any wavelength falling on it.
·
Efficiency of the petrol engine
is approximately 25%.
·
Water always boils when its
saturated vapour pressure equals to the external pressure on its surface.
No comments:
Post a Comment